Breaking Newsबिहार

बिहार न्यूज़ : राजस्व महाअभियान के तहत पंचायत सरकार भवन परिसर में शिविर का आयोजन

बखरी बड़ाई पंचायत में जमाबंदी सुधार, बंटवारा और नामांतरण से जुड़ी शिकायतों का निपटारा, अगला शिविर 3 सितंबर को आयोजित होगा

 

संवाददाता – राजेन्द्र कुमार

राजापाकर/वैशाली। राजस्व महाअभियान के तहत वैशाली जिले के बखरी बड़ाई पंचायत सरकार भवन परिसर में एकदिवसीय शिविर सह कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप में पंचायत के सभी मौजा के जमाबंदीधारी शामिल हुए और उन्हें जमाबंदी सुधार, बटवारा एवं नामांतरण संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही सुधार कार्य हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया गया।

बिहार न्यूज़ : राजस्व महाअभियान के तहत पंचायत सरकार भवन परिसर में शिविर का आयोजन

अधिकारियों की देखरेख में हुआ आयोजन

शिविर की निगरानी अंचलाधिकारी (सीओ) गौरव कुमार और राजस्व अधिकारी (आरओ) जूली कुमारी के द्वारा की गई। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने आयोजन में व्यापक सहयोग दिया। सर्वे अमीनों की हड़ताल के कारण कैंप का संचालन अंचल के सभी ऑपरेटरों की मदद से किया गया।

अगला शिविर 3 सितंबर को

शिविर में जिन लाभार्थियों को बंटवारा या नामांतरण की प्रक्रिया समझने में कठिनाई हुई, उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ अगले शिविर (3 सितंबर 2025) में पुनः उपस्थित होने का सुझाव दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत चलाए जा रहे सभी कार्यों का निष्पादन समय पर सुनिश्चित किया जाएगा।

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

पंचायत के रैयतों ने इस पहल को सरकार का सराहनीय कदम बताया। ग्रामीणों ने कहा कि जमाबंदी सुधार, नामांतरण और बंटवारा संबंधी शिकायतें अब कैंप में ही दूर हो रही हैं।

आगामी कार्यक्रम

अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने जानकारी दी कि 20 अगस्त 2025 को जाफरपट्टी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में भी राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी रैयतों से अपील की कि वे शिविर में पहुँचकर अपना जमाबंदी सुधार, नामांतरण और अन्य राजस्व संबंधी कार्य कराएँ।

शिविर में उपस्थित प्रमुख लोग

शिविर में बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ गौरव कुमार, आरओ जूली कुमारी, शिविर प्रभारी सह राजस्व कर्मचारी अमित रंजन कुमार, पंचायत सचिव दिलीप कुमार, किसान सलाहकार धनेश्वर राय, अंचल ऑपरेटर संगम कुमार, शेखर कुमार, नवीन कुमार सहित पंचायत के कई रैयत व जमाबंदीधारी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स