Vaishali : सवा महीने का रामायण यज्ञ पूर्णाहुति की ओर

राजेन्द्र कुमार सिहवै शाली हाजीपुर। राजापाकर-अति प्रचीन मडिया बभनी मठ श्री नरसिंह ठाकुड़बाड़ी के परिसर में 21 जूलाई से 29अगस्त तक अखंड राम धनु रामायण यज्ञ का आयोजन मंहथ श्री श्री 108 राम विनोद दास एवं श्री राम विपिध दास उर्फ ननकी बाबा त्यागी के सानिध्य मे आयोजन किया गया।जिसमे प्रतिदिन सैकड़ो भक्त श्रद्धालुओं एवं साधु संतो का आगमन हो रहा है।
इस दौरान अखंड भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेसिग का भी पालन किया जा रहा है।महंत श्री राम बीपीन ने दास ऊर्फ ननहकी बाबा त्यागी ने बताया कि इस कोरोना काल मे जनकल्याण एवं इस महामारी से विश्व को मुक्त कराने के उद्देश्य से यह यज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसमे देश के कोने कोने से साधु संत आकर इस पावन धरा को पवित्र करने का कार्य कर रहे है।उन्होंने यह भी बताया कि हमारे आराध्य गुरू श्री श्री 108 सतलोक वासी बाबा महंत भरत दासजी महाराज, बाबा प्रयाग दास जी महाराज, महावीर दास जी महाराज, श्री फलाहारी दास जी महाराज, रामजन्म दास जी महाराज, श्री श्रीधर महाराज, श्री देवदास जी महाराज एवं श्री राम विनोद जी महाराज आदि ने कहा की श्री अयोध्या धाम मे जब कभी भी भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण हो तो उसके फलस्वरूप रामायण यज्ञ मठ परिसर मे किया जाए।इसलिए गुरू महाराज की आज्ञा से भी यह यज्ञ का आयोजन हूआ। 29 अगस्त को यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत31अगस्त को पाँच गहवरिया वरीय बाबा भूईया का पुजा एवं अखंड भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें जनकपुर बबुरमन मठिया से संकीर्तन मंडली के द्बारा रामधून का उच्चारण कराया जा रहा है।जिसके व्यास मंहत श्री मुक्ति नारायण दास जी महाराज है।