Vaishali : पातेपुर के भरथीपुर बरघटी पुल से डुबे छात्र का दूसरे दिन शव बरामद

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र के चकजादो पंचायत के भरथीपुर गांव स्थित बरघटी पुल पर बाढ के पानी देखने ग्ए छात्र की डुबने से हूँई मौत के 18घःटे बाद दूसरे दिन शव बरामद हूआ।
मृतक के शव बरामद होते ही परिजनो मे चीतत्कार मच गया।जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह भरथीपुर गांव मे स्थानीय ग्रामीणो की नजर बाढ की पानी मे तैरते हूऐ छात्र के शव पर परी शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई।
आनन फानन मे स्थानीय लोगो ने शव को पानी से बाहर निकाला तथा इसकी जानकारी बलिगांव थाने की पुलिस को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया बताते चले कि मंगलवार को बलिगांव थाना क्षेत्र के चकजादो गांव निवासी भोला रजक का 15वर्षीय पुत्र विशाल कुमार विद्दालय से माकर्सशीट लेकर घर लोटने के दौरान रास्ते मे स्थ बरघटी पुल से बाढ का पानी देखने के क्रम मे फिसलकर पानी के तेज बहाब मे डुब गया था।
स्थानीय गोताखोरों के द्बारा काफी खोजबीन से पता नही चलने के बाद एस डीआर एफ की टीम भी शव के तलाश मे लगभग पाँच घंटे तक मशक्कत करती रही लेकिन छात्र के शव का कोई अतापता नही चल सका था अगले दिन बुधवार को अहले सुबह स्थानीय लोगो के द्बारा शव को बाहर निकाला गया।
शव मिलने की जानकारी मिलते ही मृतक छात्र विशाल कुमार के परिजन मौके पर पहुंच जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना है।स्थानीय नेता कपिलेश्वर राय,भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार, विभु रविकेश,आर्य आदि ने घटना पर दुख वयक्त करते पीड़ित परिजन को ढाभस बंधाया एवं परिजनो को मुआवजा देने की मांग की।