Breaking Newsबिहार
Vaishali : डंपर और बाईक की टक्कर में एक की मौत

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। जंदाहा NH322पर देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर मे पीपड़ी स्कूल समीप पानी वाला डंपर और बाईक की टक्कर मे बाईक सवार की मौत हो गई।वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया, मृतक की पहचान महनार थाना क्षेत्र के बासुदेव चंदेल निवासी राजेश्वर सिह का पुत्र मंटु सिह बताया जाता है मृतक और घायल आपस मे मामू भांजा बताया गया है।
सूचना पाकर देसरी थाना की पुलिस दल बल के साथ पंहुच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया तथा घायल से इस मार्ग पर आफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटना से बासुदेव पुर चंदेल गांव मे कोहराम मचा है, परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हूआ है।