Breaking Newsबिहार

Vaishali Ntws: गुलनाज के परिजनों को 25 लाख रूप्ए एवं सरकारी नौकरी की मांग सीपीआई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राजव्यापी आह्वान पर वैशाली मे भी प्रदर्शन किया गया।गुलनाज मामले को लेकर हाजीपुर जंक्सन से चलकर डाकबंगला होते हूए जिला समाहरणालय पहुंचा।जिला समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन सभा मे तब्दील हो गया।सभा को संबोधित करते हूए राज्य सचिव काँमरेड रामनरेश पांडेय जी ने कहा गुलनाज को न्याय दिलाने के लिऐ सीपीआई संघर्षरत है।सीपीआई के आह्वान पर पूरे राज्य के जिला मुख्यालय पर इन सवालों पर प्रदर्शन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बिहार मे छात्रा एवं महिलाएं सुरक्षित नही है।नीतीश कुमार के कानून का राज का पोल ऐसी घटनाएं खोल रही है।डबल इंजन की सरकार मे बेटी पढाओ बेटी बचाओ का नारा जुमला साबित हो रहा है।महिलाओं के सम्मान मे सीपीआई मैदान मे नारो के साथ इस लड़ाई को तेज करने का आह्वान किया।
मौके पर मौजूद जिला मंत्री अमृत गिरी ने कहा कि सरकार इस हृदय विदारक हत्याकांड के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।और अपराधियों का मनोबल काफी बढता जा रहा है,महिलाओं पर अत्याचार काफी बढे है।घटना के 23दिन बाद मात्र एक वयक्ति की गिरफ्तारी होना यह साबित करता है कि सरकार गहरी नींद मे सोई हू्ई है।उन्होंने कहा कि दोषी लोगो को तुरंत गिरफ्तार करें,स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाएं और परिजनो को 25 लाख रूपये मुआवजा दे।साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए।यदि सरकार इस पर ध्यान नही देती है तो वैशाली जिला के सीपीआई नेता दूसरी लड़ाई के लिए तैयार है।
इस कार्यक्रम मे राज्य मंत्री रामनरेश पांडेय,जिला सचिव अमृत गिरी,अशोक ठाकुर, रंजीत पंडित, उतम कुमार,सफदर इरसाद, प्रकाश कुमार,आदित्य कुमार,मोहित पासवान, मोहम्मद सदाम,मैहम्मद तबरेज,बिदेंश्वर राय,विकास कुशवाह, प्रमोद कुमार,विश्वनाथ ,के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हूए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स