राजेंद्र कुमार सिंह वैशाली हाजीपुर। विदुपुर-कोरोना वायरस को लेकर देश भर मे अलर्ट है और बचाव को लेकर सरकार रोज न्ए आदेश जारी कर रही है शिक्षा विभाग स्कूलों को आदेश कर रहा है कि बच्चों को जागरुक करे और बार बार हाथ धोए। वही बिदुपुर प्रखंड के खानपुर पकड़ी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्दालय चांदपुरा चक बिहारी, चकठकुरसी कुसियारी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्दालय फूलपुरा एवं चेचर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्दालय पानापुर कुसियारी मे आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत एवं यूनिसेफ के द्बारा चलाया जा रहे है ।

कोरोनावायरस जन जागरूकता अभियान के तहत नो टच पैडल आँपरेटेड हैड वाँस यूनिट को लगाया गया है। इस मौके पर आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के मास्टर ट्रेन र संतोष कुमार पाँडे ने बताया कि मध्य विद्दालय मे बच्चे एवं शिक्षक दोनो सुरक्षित रहेगे,इसलिए विद्दालय मे नो टच पैडल आँपरेटेड हैड वाँच यूनिट लगाया गया है। इस मौके पर तीनो विद्दालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
फोटो संलग्न