Vaishali News: पोखर मे नहाने के दौरान युवक के डूबने से मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज थाना क्षेत्र अतर्गत कांटी मलंग गांव मे एक युवक की डूबने से मौत हो गया।स्थानीय लोगो को मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला गया ःजिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज.दी।शनिवार को छठ पर्व समाप्त होने के बाद रिखर पंचायत के कांटी मलंग गांव के जवाहर साह का लड़का अठारह वर्षीय रघुवंश कुमार अपने घर के पास पोखर मे कुछ लड़को के साथ नहाने के दौरान गया था।नहाने के दौरान पैर पिछल जाने से गहरे पानी मे चला गया।जिस कारण वह डूबने लगा।डूबते युवक को देखकर वहाँ नहा रहे युवक ने शोर मचाया तब जाकर स्थानीय लोगो ने पहुंचकर खोजबीन शुरू की।साथ ही डूबे हूए लड़के के घर वाले को भी सूचना दी गई।सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया।स्थानीय लोगो ने इस घटना की जानकारी लालगंज पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष काम्या मिश्रा, एस आई सुनील कुमार दलबल के साथ पहुंचे।हाजीपुर से एसडीआर एफ के टीम को बुलाने की बात कही।हालांकि इस बीच स्थानीय लोगो की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी।