संवाददाता राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-घाघरा नदी मे डुबने से एक 18वर्षीय युवक की मौत।घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनूसार बाकरपुर पंचायत के गंगाजल ग्राम के वार्ड14निवासी नरेश राय के 18वर्षीय पुत्र देव आनंद कुमार आज दिन के 3बजे घर से थोरी दूर लघुशंका करने गया था।लघु शंका करने के बाद वह घाघरा नदी किनारे हाथ पैर धोने गया था।

इसी क्रम मे पैर पिछल जाने के कारण वह नदी मे गिर गया।तथा गहरे पानी मे चले जाने के कारण डुबने से उसकी मौत हो गई।चल रहे ग्रामीणो को उक्त डुबते युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर सभी लोग दौड़े।लेकिन उसे बचाया नही जा सका।घटना की सूचना परिजनों को लगी वह भी मौके पृ पंहुचे।एवं शव को ग्रामीणो ने खोज कर बाहर निकाला।वही एनडीआर्एफ को भी सूचना दी गई।
लेकिन वह समय से मौके पर नही पहुंचा।लाश को बाहर निकालकर परिजनों द्बारा मुआवजे के लिए एन्एच322 पर गंगाजल ग्राम मे शव को रखकर सड़क जाम थोरी देर के लिए किया गया।वही घटना. की सूचना पाकर पंचायत के मूखिया नीलम भारती,4लाख देने का आश्वासन भी दिया।मौके पर पंहुचे एवं शव को पोस्टमॉर्टम हेतू सदृ अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।5लाख मुआवजे की प्रशासन से मांग किया।