संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली।लालगंज:आपका मुन्ना आपके द्बार के तहत पूर्व विधायक विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला चुनावी प्रचार के दौरान पुरणटांड़ पंचायत के लखन सराय गांव पंहुचे।जहां मुखिया पति चंदेश्वर चौधरी,मछु राम,बिदेश्वर राम,राकेश राम,प्रकाश पांडे,पंकज कुमार चंदन कुमार,रूपे कुमार झा,उमाकांत सिह,बंटी पांडे नागा पासवान समेत बड़ी संख्या मे उपस्थित ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला ने लोगो से अपील करते हूऐ कहा कि आगामी चुनाव मे जातपात पार्टी पाँलिटिक्स दरकिनार करते हूए आप मतदान विकास करने वाले प्रत्याशी का चयन करे।विकास का कार्य किया जो भी कार्य रह गया है।वह अगर आप लोग मौका देगे तो उसे पूरा करने का कोशिश करेगे।