Breaking Newsबिहार
Vaishali News: भगवानपुर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेलवे लाईन के भगवानपुर स्टेशन पर ट्रेन पर चढने के दौरान एक 55वर्षीय महिंला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई है घटना से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।और देखते देखते लोगो की भीड़ जूट गई।मृतका शहनाज बेगम पति नसीरूद्दीन राईन बिहारी गांव की रहने वाली थी।वो जो अपने पति व पुत्र के साथ8:30बजे बाघ एक्सप्रेस से कलकत्ता अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी मे शामिल होने जा ही रही थी कि रिजर्वेशन बोगी खोजने के क्रम मे ट्रेन खुलने लगी दौड़ कर पकड़ने के क्रम मे ट्रेन से कट गई।जिससे मौके वारदात पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पाकर भगवानपुर थाना की पुलिस और जी आर पी ने पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।