Breaking Newsबिहार

Vaishali News: दोषी कोई भी हो बख्सा नही जाएगा: प्रो गुलाम गैस।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।जदयू के वलिष्ठ नेता विधान परिषद सदस्य प्रो गुलाम गैस ने कहा कि दोषी जो भी हो वह बख्से नही जाएगे ये दिल दहलाने वाला घटना सभ्य समाज के लिए सियाह दाग है।दुबारा कोई ऐसी घटनाएं न हो इसलिए अभियुक्तों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी सरकार इस मामले को गंभीरता से लिया है।पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा यह बात गुलनाज खातून की मां समोना खातून से भेट कर लौटने के बाद मीडिया से वार्ता मे कहा इन्होंने कहा कि हम ने आरक्षी अधीक्षक वैशाली से इस संबंध मे जानकारी प्राप्त किया तो उन्होंने ने बताया कि दोनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हू्ई है जो बच गया है।उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।गुलाम गैस घंटो मृतका गुलनाज खातून के घर रसुलपुर हबीब चांदपूरा गांव मे ठहरे और तफसील से घटना की जानकारी ली।उन्होंने ने कहा कि जेडीयू परिवार इस दु:ख की घड़ी मे पीड़ित परिवार के साथ है और जो भी कानूनी कारवाई होगी की जाएगी कानून से खिलवाड़ करने वाले किसी कीमत पर नही बखसे जाएंगे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स