Vaishali News: नाव के माध्यम से गंडक दियरा मे चलाई गई मतदाता जागरूकता अभियान।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेतियां-बिहार विधानसभा निर्वाचन2020 एवं लोकसभा उप निर्वाचन2020मे जिले मे शत प्रतिशत मतदान हो,इसके लिए जिला स्वीप कोषांग के द्बारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।इसी क्रम मे आज नाव के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी श्री राजीव कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव2020मे सभु मतदाता अपने मत कि उपयोग अवश्य करे।इसके लिए आज दिनांक31नवम्सर2020को बैरिया प्रखंडो के गंडक दियरा और सिगही घाट पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नावो पर चढकर स्वीप कोषांग के अधिकारी एवं जिला स्वीप कोषांग के सदस्यों के द्बारा मतदाताओं को मतदान के लिए संदेश दिया गया।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन मे अपने मत का उपयोग करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने कि संदेश दिया गया।कार्यक्रम मे राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार,स्वीप कोषांग के सदस्य संजय कुमार,विजय चौबे,नारद कुमार सहित अन्य उपस्थित हूए।