Breaking News

Vaishali News : विवेक ट्रेवल्स बस चाय दुकान मे घुसी मौके पर दो लोगो की मौत एक दर्जन घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार: हाजीपुर वैशाली।महनार हाजीपुर मुख्य पथ पर देसरी के सुल्तान पुर के गोपाल चौक पर विवेक ट्रेवल्स बस दुर्घटनाग्रस्त होकर दुकान मे जा घुसी जिसमे बस पर सवार दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो ग्ए है।

विवेक ट्रेवल्स बस चाय दुकान मे घुसी मौके पर दो लोगो की मौत एक दर्जन घायल

बस दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास मे अफरातफरी मच गई चीख पुकार करते लोगो की काफी भीड़ उमड़ पड़ी और घायलों को महनार पीएचसी तथा स्थानीय क्लिनिक मे भर्ती कराया गया।नाजुक हालत मे मुनचुन कुमार पिता मनोज पासवान को सदर अस्पताल भेज दिया गया है।जहां से पीएमसीएच रेफर किया गया है।यह घटना उस समय घटी जब विवेक ट्रेवल्स महनार से यात्री लेकर हाजीपुर जा रही थी कि अचानक बस का एक्सल टुट गया और अनियंत्रित होकल चाय दुकान मे घुस गई और अनियंत्रित होकर चाय दुकान मे घुस गई और पलट गई।मृतक पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र पासवान का 30 वर्षीय पुत्र अजय कुमार,तथा अठाइस टोला गांव निवासी मखन राय का पुत्र अशोक राय शामिल है।सभी सुल्तानपुर गांव के निवासी थे घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोसित हैकर महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन किया और बस के शिशे तोड़े तथा आग लगाने कु कोशिश की और ड्राइवर को पकड़ कर जबरदस्त पीटाई भी की जिसे ड्राइवर मनोज पोद्दार, खरजम्मा महनार गंभीर रूप से घायल हो लेकिन सूचना पाकर देसरी थानाध्यक्ष फिरोज हुसैन दल बल के साथ मौके वारदात पर पंहुच कर लोगो को नियत्रित करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।

विवेक ट्रेवल्स बस चाय दुकान मे घुसी मौके पर दो लोगो की मौत एक दर्जन घायल

शाम तक महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग जाम रहा जिससे आमजन व राहगीरों को काफी कठिनाई यो का सामना करना पड़ा डीएसपी महनार सुरेन्द्र कुमार पंजियार, देसरी के बिडीओ,सीओ समेत अन्य अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों मोके पर पहुंच और हालात नियंत्रण करने लगे रहे।बवाल काटा आक्रोसित स्थानीय प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों समाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से से जाम समाप्त कराया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स