Vaishali News: सड़क दुघर्टना मे मृत युवक के शव को लेकर ग्रामीणो ने किया एस एच-90घंटो जाम।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण,)मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर पोखरा गांव के युवक की तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव मे सड़क दुघर्टना मे मौत हो गई।शव का पोस्टमार्टम कराकर शनिवार की सुबह जब गांव पहुंचा तो आक्रोसित ग्रामीणो ने शव को एस एच90पर रखकर मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया जिससे दोनो तरफ वाहनो की लंबी कतार लग गई।मौके पर घंटो तक सड़क जाम होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना पुलिस दारोगा अरविंद कुमार शर्मा, जमादार श्याम विहारी पांडेय,अशोक चौधरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि बंगरा पंचायत के मुखियां प्रत्याशी चन्द्र शेखर सिह के सहयोग से आक्रोसित लोगो को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने सीओ मशरक से बात कर सड़क दुघर्टना मे मृत युवक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।मामला है कि मशरक के युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर तरैया की तरफ जा रहे थे कि अनियंत्रित स्क्रापिओ से टक्कर हो गई जिसमे तीन युवक गंभीर रूप से घायलावस्था मे इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराएं गये जिसमे सभी घायलो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसमे मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चैनपुर पोखरा गांव निवासी दीनानाथ महतो के 20वर्षीय पुत्र पवन कुमार की मौत हो गई।मृतक बेहद ही गरीब परिवार से आता है और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।