Breaking Newsबिहार
Vaishali News : आवास मिलने की लंबी इंतजार के बाद भी थके नही है पीड़ित परिवार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। जिले मे राजापाकर प्रखंड के लगुराँव विलंदपुर पंचायत मे वार्ड संख्या2के अग्निपीड़ीत परिवार को ढाई साल बीत जाने के बाद भी प्रशासन और सरकार से आवास मिलने की लंबी इंतजार के बाद भी थके नही है।पीड़ित परिवार सरकार के भरोसे अग्नि पीड़ित परिवार गरीब मजदूर को कब मिलेगा आवास।
आवास की आस अभी खत्म नही हुई है।रमेश माझी, सकलदीप मांझी, चंद्र देव मांझी, मिथुन मांझी तथा मेघध मांझी इत्यादि ने सोमवार को बताया कि ढाई वर्ष पहले उनका घर सहित अन्य सामान भी जल गया था।आग लगने की वजह से वे लोग बेघर ही धही बल्कि, सब कुछ गंवा चुके थे।जिसकी वजह से उनकी दैनिक जीवन अस्त वयस्त हो चुकी थी।आग लगने के बाद प्रशासन की ओर से एक एक प्लास्टिक और कुछ रूपये तत्काल मिला।आवास मिलने का जो आश्वासन मिला वह अभी तक पूरा नही है पाया है।