संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
मशरक(सारण)मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एस एच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर सोमवार को बालू लदी ट्रक ने ओवरटेक कर रही अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे दो ट्क की भिरंत आमने सामने हो गई।जिससे एक ट्क ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमे ट्क चालक घायल हो गया।घायल चालक को आस पास के लोगो ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया।

जहां उसकी पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहदिपुर गांव निवासी गुलाम मुस्तफा साई के 23 वर्षीय पुत्र रोजादीन के रूप मे हू्ई।मौके पर ट्क चालक ने बताया कि डोरीगंज से बालू लेकर सिवान जिले के मलमलिया मे बेचने जा रहा था।कि मशरक यदु मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार को बचाने मे सामने से आ रही बारह चक्का ट्क ने सामने से ठोकर मारते हूऐ फरार हो गया, जिसमे मै घायल हो गया।वही उप चालक बाल बाल बच गया।