बिहार
Vaishali News : बड़वा घाट बाजार पर दो दुकानो मे चोरी,इलाके मे हड़कंप

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट बाजार पर शुक्रवार की देर रात दो किराना दूकान मे चोरी की घटना सामने आई है।शनिवार की सुबह दूकानदारों द्बारा दुकान खोलने पर देखा कि करकट हटा कर दुकान मे चोरी कर ली गई है ।
जिसमे कमलेश किराना से लगभग दस हजार नगद और बीस हजार रूपये की किराना सामान और रामपूजन किराना से गल्ले से पांच हजार नगद और पांच हजार की किराना सामान की चोरी कर ली गई।पीड़ित दुकानदार द्बारा घटना की सूचना थाना चौकीदार के माध्यम से थाना पुलिस को दी गई।