Breaking Newsबिहार

Vaishali News: दबंगों द्वारा दो लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिए।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।लालगंज-लालगंज थाना क्षेत्र के कुशदे चैनपुर गांव निवासी जोगिंदर शाह की पत्नी कौशल्या देवी ने गांव गांव के ही सोनू सिह पिता शंभू सिह, शिवम कुमार,सत्यम कुमार पिता सोनू सिह पर खाना बनाने से मना करने पर उसे तथा उसके बेटा रंजन कुमार,नितेश कुमार एवं रवि कुमार को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का मामला थाने मे दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी मे कौशल्या देवी ने कही है कि गांव का है सोनू सिह की पत्नी बाहर रहती है।वो उसे जबरन अपने घर पर रहने के लिए एवं खाना बनाने के लिए जबरदस्ती करता है।सोनू सिह गलत आदमी है हम को डर है कि हमारे साथ कुछ गलत कर सकता है।हम खाना नही बनाते है हम खाना नही बनाएंगे।इसी बात पर जहां देखता है उसके बच्चे के साथ और उसके साथ मारपीट करते है।इसी बात को लेकर आज भी सोनू सिह,सत्यम सिह,शिवम सिह, सभी लाठी डंडा लेकर हमारे दरबाजे पर आ ग्ए और हमारे बेटा रंजन कुमार,एवं रवि कुमार को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया।सोनू सिह ने जान मारने की नियत से लोहे की राँड से रवि के सर पर मारा जिससे सिर फुट गया और वह खुन से तरसतर हो गया मेरे कपड़ें को फार कर भी मुझे नंगा कर दिया और गले से माला ले लिया।इसके अलावा कही शिकायत करने जाने पर सोनू सिह गोली मारने को भी धमकी देता है।थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हूआ है।आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।जाऔच पड़ताल कर आगे की कारवाई की जा रही है

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स