Breaking Newsबिहार

Vaishali News: दो माह पहले चोरी हुए दस माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, चार अपहर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।महनार वैशाली-महनार अनुमंडल स्तरीय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हांथ लगी जहां बीते लगभग दो माह पहले अपने घर से चोरी हू्ई एक दस माह के बच्चे को को महनार थाना एवं अनुमंडलीय स्तर पुलिस पदाधिकारी ने बच्चे को नालदां जिले के आस्थावां थाना क्षेत्र से बरामद किया है।पुरी घटना मे शामिल एक महिला समेत सभी मुख्य चार आरोपी को गिरफ्तार किया है।सता दे कि महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर दक्षिण पंचायत के बहलोलपुर दियारा गांव से लगभग दो माह पूर्व10माह के अजित कुमार को अपहृत किया गया था।जिसके बाद अपहिर्त की खोजबीन के लिए महनार अनुमंडल स्तर के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे टीम गठित किया गया था।इस संबंध मे पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अपहृत बच्चे की तलाश के लिऐ जिला के एसपी के निर्देश पर महनार अनुमंडल स्तर के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे एक विशेष पुलिस टीम गठन किया गया था।जिसमे महनार के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिह,सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष धनंजय चौधरी, महनार के पीएस आई नीरज सिह,एएसआई सह इस केस के अनुसंधानकर्ताओं श्यामदेव प्रसाद यादव शामिल थे।बताया गया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने 19 माह के अपहृत बच्चे अजीत कुमार की तलाशी शुरू की थी।पुलिस को इसका सुराग बख्तियारपुर से होते हूए नालंदा जाकर मिला।पुलिस ने नालंदा पुलिस के सहयोग से कारवाई करते हूए नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र केरामी बिगहा गांव मे मंगलवार की रात छापेमारी कर सोहराय पासवान के घर से अजीत कुमार को बरामद कर लिया।पुलिस ने मौके से सोहराय पासवान ए्वं उसकी सोनी देवी को गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद पुलिस ने इस घटना मे शामिल बख्तियारपुर थाना के देदौर गांव निवासी सतीश कुमार राय एवं शिवनाथ पासवान को गिरफ्तार कर लिया।वही इस मामले मे एक अन्य फरार आरोपी नीतीश कुमार जो देदौर गांव का ही निवासी है पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।बताया गया कि सतीश कुमार राय एवं नीतीश कुमार राय का ननिहाल बहलोलपुर दियारा मे है।इन्हीं दोनो ने 18 19अक्टूबर2020की रात को सुबोध कुमार सुमन के 10 माह के पुत्र अजीत कुमार को उसके घर से ही चोरी कर ली थी।उसे मोटरसाइकिल से वहां से लेकर शिवनाथ पासवान ने इस बच्चे का सौदा तीन लाख रूपये मे सोहराय पासवान से किया।सोहराय पासवान को चार बेटी है और उसे पुत्र की चाहत मे उसने तीन लाख रूपये मे शिवनाथ पासवान से अजीत कुमार को खरीदा था।गिरफ्तार चारै अपहरणकर्ताओं से पुलिस ने महनार थाना पर घःटो पुछताछ की है।बुद्धवार को निरक्षण के लिए पहुंचे जिला के एसपी मनीष कुमार ने बच्चे की बरामदगी एवं अपह।र्ताओ की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष के कार्यो की प्रशंसा भी किया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स