Vaishali News: नाव हादसे मे दो मजदूर की मौत,एसडीआर एफ के टीम खोजबीन मे जुटे रहे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-सोनपुर प्रखंड के परमांनदपुर स्थित कल्लू घाट के समीप एक बालू लदा नाव लगभग एक दर्जन मजदूरों समेत गंगा नदी मे डुब गई।इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया लगभग10मजदूर तो किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई वही दो मजदूर नाव मे फंसे रह जाने के कारण डूब ग्ए।मिली जानकारी के अनुसार रात्रि मे बालु लादकर ननाव को सोनपुर पहुंच रही थी।इसी बीच रास्ते मे नाव मे छेद हो गया।रात होने के कारण इनमे से आधे मजदूर गहरी नींद मे सोए हूए थे।नाव पर क्षमता से अधिक बालू लोड था।छेद होने के कारण नाव मे काफी पानी भर गया।नाव मे पानी भर जाने की जानकारी भी मजदूर को नहु हो पाई।फल स्वरूप नाव पर दबाव बढ जाने के कारण धीरे धीरे पानी मे समाहित हो गया।इस घटना के बाद वहां मौके पर चीख पुकार।गुरूवार को एसडीआर एफ की टीम मौके पर पहुंच कर काफी खोजबीन की लेकिन गहरे पानी मे नाव डूब जाने के कारण उक्त दोनो मजदूर का कुछ अता पता नही चल पाया।दोनो मजदूर मुजफ्फरपुर साहेबगंज के बताए जा रहे है।वही नाव मालिक नयागांव थाना क्षेत्र के बताए जा रहे है।इस संबंध मे पूछे जाने पर सोनपुर के अंचलाधिकारी अनूज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआर एफ टीम को भेज दी गई है।गोताखोर तथा एसडीआर एफ की टीम के काफी खोजबीन के बाद भी अभी थक उन 2मजदूर को नही खोज पाई है।




