Breaking Newsबिहार
Vaishali News : बीस वर्षीय युवक की डुबने से मौत

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। लालगंज प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी नरायनपुर पंचायत के कोआ पकड़ी गांव मे एक युवक की डुबने से मौत हो गया।पंचायत के वार्ड 5 निवासी उमेश भगत के बीस वर्षीय लड़का रविन्द्र भगत भैस नहाने चौड़ मे गया था।इसी दौरान कि चौड़ मे भैस उसे पटक दी जिससे वह डुब गया।इसी जानकारी आसपास मे खेल रहे बच्चों ने मृतक के परिजनों को दी।जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पंहुचकर डुबे हूऐ युवक को निकाला और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया।डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के मरने की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना रेफरल अस्पताल पंहचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।