संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-बिहार विधानसभा चुनाव मे वोट का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान प्रखंड क्षेत्र मे तेज कर दिया गया है।इसी क्रम मे सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रखंड विकास पदाधिकारी चांदनी सुमन व सीडीपीओ शविना अहमद ने मतदाता जागरूकता अभियान के लेकर हरी झंडी दिखाकर रवाना की।जागरूकता अभियान जो प्रखंड कार्यालय से सोनपुर स्टेशन होते हूऐ डी आर एम आवास होते हूऐ एन एच19तक मतदाताओं को जागरूक के लिए रैली निकाली गयी।

इस रैली मे वैनर व तख्ती लेखन लेकर सभी सेविका, सहायिका व पर्यवेक्षिका ने भ्रमण किया।पर्यवेक्षिका शालनी कुमारी,अणु कुमारी,आरती कुमारी,शोभा कुमारी,के साथ दर्जनों सेविका, सहाहिका शामिल रहे।सीडीपीओ शविना अहमद ने कहा कि समेकित बाल विकास परियोजना द्बारा दिये ग्ए निर्देश के आलोक मे मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।आँगनवाड़ी, सेविका सहायिकाओं ने रैली,मेहदी,रंगोली, जनसंपर्क के माध्यम से आम लोगो को जागरूक करते हूऐ संदेश दिया है कि सही भविष्य के लिए वोट अहम है।सही सरकार चुनने का आधार वोट है।अतः वोट के दिन पहले मतदान फिर जलपान करे।आप खुद वोट दे तथा दूसरों को भी वोट के लिए प्रेरित करे।