Vaishali News: जेडीयू के दो दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गयी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर प्रखंड जेडीयू कार्यालय मे प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश की अध्यक्ष ता मे श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।जिसमे जेडीयू के पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष व शीतलपुर कमालपुर पंचायत के पूर्व मुखियां महेंद्र प्रसाद सिह,एवं जेडीयू के पूर्व प्रखंड कोषाध्यक्ष माईल निवासी गजेन्द्र चौधरी को श्रद्धां सुमन अर्पित किया गया।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री मुकेश ने कहा कि इन दोनो अभिभावकों के निधन से जेडीयू को अपूर्णीय क्षति हू्ई है साथ सी साथ मेरी वयक्ति गत बहुत बड़ी क्षति पंहुची है इसका वर्णन शब्दों मे नही किया जा सकता है।इस अवसर पर शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार,धर्मवीर ठाकुर, जिला महासचिव सुनिल कुमार,रामबाबू राय,दुखहरण पंडित, ललन झा,कृष महतो,मुकेश कुमार आदि ने गहरी संवेदना वयक्त की है।और उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की कामना की है।