Vaishali News: तेज रफ्तार की पिक अप की चपेट मे आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर थाना क्षेत्र के एन्एच322हाजीपुर जंदाहा मार्ग के बभनी मठ के पास खड़ी टेंपो मे पिक अप भान मे जोरदार धक्का मारने से एक ही परिवार के 3लोग घायल हो ग्ए तथा एक 16वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना के बारे मे जानकारी देते हूए थानाध्यक्ष राजापाकर मैहम्मद नौसाद आलम ने बताया कि जंदाहा थाना के डीह बुचौली ग्राम निवासी स्वग्रीय शिव बालक महतो के पुत्र सुरेश महतो जो पटना के राजेन्द्र नगर मे रहकर मजदूरी करते है।अपने पूरे परिवार के साथ एक टेपो से छठ के मौके पर अपने घर आ रहे थे।इसी बीच राजापाकर थाना के एन्एच322 बभनी मठ के पास टेंपो रोककर चाय पीने ग्ए।उस पर2महिला एवं उनका16वर्ष का पुत्र सुजीत कुमार सवार था।इसी बीच पूरब दिशा की ओर से एक मैजिक भान लापरवाह व तेज रफ्तार से आकर खड़ी टेपू मे सवार सुजीत कुमार16वर्षपूरी तरह जख्मी होकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।मैजिक गाड़ी का ऩबर बी आर09जीए5122 है।तथा दुर्घटना ग्रस्त टेपो का नंबर बीआर31पी ए6662 है।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दल सल के साथ पहुंचे तथ घायलो को इलाज के लिए थाना लाया तथा मृतक सुजीत कुमार को पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा।मृतक के पिता सुरेश महतो के फर्दबेयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।