Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: सहदेई मे शांति पूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ तिरहुत स्नातक चुनाव नही दिखा उत्साह।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।सहदेई बुर्जुग मे मतदान को लेकर मतदाताओं मे उत्साह नदारद नजर आया।सुबह से ही इक्ठा-दुक्का करके ही मतदाता अपने मतदान केन्द्र प्रखंड कार्यालय भवन मे मतदान केन्द्र पर पःहुचते रहे और मतदान बहुत ही धीमी गति से चला।सहदेई बुर्जुग प्रखंड परिसर मे बनाए ग्ए मतदान केन्द्र पर दिव्यांग के लिए कोई सुविधा नही होने के कारण मतदान करने आए दिव्यांग युवक रणजीत कुमार दास,सुलतान पुर एवं किसुन पासवान मुरौवतपुर को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।बहुत ही मुश्किलें से यह दोनो दिव्यांग युवक मतदान के लिए मतदान केंद्र के भीतर जा सका।जिसको लेकर दिव्यांग मतदाताओं मे काफी मायूसी भी देखी गई।वही दिव्यांग मतदाता ने सरकार पर आरोप लगाते हूए कहा कि कहा गया दिव्यांग के लिए रैम्प और व्हीलचेयर।

Vaishali News: Tirhut graduation elections did not show enthusiasm in Sahadei in a peaceful atmosphere.

मतदान को लेकर सहदेई बुर्जुग प्रखंड मे बनाए ग्ए मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त भी किया गया था।मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।वही विभिन्न उम्मीदवारो के समर्थक मतदाताओं को किसु प्रकार मतदान केन्द्र पर पंहुचाने मे पूरे दिन व्यस्त रहे।मतदान केन्द्र के भीतर एवं बाहर हैड सेनेटाईजर की भी व्यवस्था की गई थी।सहदेई मे स्नातक वोटरो की संख्या414थी जिसमे233एवं तिरहुत शिक्षक49जिसमे35मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न हो गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स