Breaking Newsबिहार
Vaishali News: टायर की दूकान मे आग लगने से हजारों की सम्पत्ति जलकर खाक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ के रानीपोखर मे रविवार की रात्रि मे टायर दूकान मे अचानक आग लगने से हजारों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी।जानकारी के अनूसार महुँआ थाना क्षेत्र के रानीपोखर लाइन होटल के समीप स्थित एक टायर दूकान एवं दिनेश माझी का घर शाँट सर्किट की वजह से जलकर खाक होना बताया गया है।टायर दूकान के संचालक मोहम्मद शहनवाज ने बताया कि हजारों रूपये मूल्य के टायर एवं टयूब जल ग्ए।वही दिनेश माझी की पत्नी ने बताया कि16बोरा गेहूँ, दो साईकिल, चौकी,खाट एवं वस्त्र इस अगलगी की घटना मे जलकर खाक हो गयी।घटना की सूचना पर पहुंची फायर विग्रेड की गाड़ी एवं स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया।