Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: देसरी मटिया पथ पर चढा बांध का पानी आवागवन ठप।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

हाजीपुर वैशाली।देसरी प्रखंड क्षेत्र देसरी काँपरेटिव भवन संत माईकल स्कूल से मटिया होते चकजमाल सहदेई को जाने वाली सड़क पर बाढ का पानी लगातार बढने के कारण आवागवन ठप हो गई।उक्त सड़क पर 3फीट से ज्यादा बाढ का पानी चढ गया है।जिससे उक्त सड़क से आवागवन ठप हो गई है।अब मटिया चकजमाल के लोगो को देसरी दक्षिण कोल्ड स्टोरेज के समीप से होकर आना जाना पड़ रहा है।जिससे लगभग लोगो को 3किलोमीटर अधिक दूरी तय कर आना जाना पड़ रहा है।जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Vaishali News: The water movement of the Chadha dam on the Desri Matia road stalled.

उधर लगातार चंबर मे पानी बढ रही है।पानी के कारण किसानों के पके हूऐ धान के फसल डूब रही है।उधर बिलट चौक स्थित सुलिस गेट को खोला गया है।जहां से पानी गंगा नदी मे धीमी गति से जा रही है।सहदेई बुर्जुग से लेकर बिलट चौक तक मछली पकड़ने को लेकर दर्जनों बारी लगा दिया गया है।जिससे काफी धीमी गति से पानी बिलट चौक से नहर के रास्ते गंगा नदी मे गिर रही है।जिसको लेकर समाजसेवी पप्पू सिह,मूखिया ओमप्रकाश सिह,पारसनाथ सिह,ताकि चंवर से पानी निकल सकेजिससे आवागवन चालु हो सके एवं किसानों के तैयार फसल को बचाया जा सके।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स