Vaishali News: गणतंत्र की जननी वैशाली मे लोकतंत्र की जीत, जीत के बाद प्रमाण पत्र लेते सिद्धार्थ पटेल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेनीपट्टी पिरापुर।125वैशाली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल की.जीत पर दल से जुड़े नेताओं एवं समर्थकों मे खुशी की लहर है।बधाई संदेश मे लोगो ने कहाँ है कि वैशाली गणतंत्र की जननी रही है और आज यहां लोकतंत्र की जीत हू्ई है।यहाँ लोग जात पात से उपर उठकर प्रतिनिधि को चुनते है।श्री पटेल की जीत वैशाली की जनता की जीत है।यहाँ की जनता ने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार मे अपना विश्वास जताया है।समाज मे शांति अमन चैन सबका साथ सबका विकास, अनवरत बिजली की उपल्ब्ध ता,अविवाहित छात्राओं को पचास हजार रूफये तक की प्रोत्साहन राशि दिए जाने जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं का अमलीजामा पहनाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वास्तव मे विकास पुरूष है।रत्नेश कुमार,वार्ड पार्षद मो मोतीम, विनोद कुमार,रंजीत कुमार,दिनेश पटेल,धनंजय कुमार,लव कुमार सहित अन्य शामिल है।