संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।देसरी थाना के चांदपूरा ओपी अतर्गत रसूलपुर हबीब गांव मे 30अक्टूबर को गुलनाज परवीन नामक एक गरीब युवती को गांव के ही दबंग युवको ने जबरदस्ती इज्ज़त लूटने की कोशिश की विरोध करने पल उसे मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया।गंभीर रूप से घायल अवस्था मे हाजीपुर के बालाजी नर्सिंग होम मे परिजनों ने दाखिल कराया जहां जिंदगी मौत से जूझते हूए रात उसकी मृत्यु पीएमसीएच मे इलाज के दौरान हो गई।इस मामले मे पुलिस ने2को नगर थाना के फर्द बयान पर सतीश कुमार,चंदन कुमार समेत तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।लेकिन घटनास्थल पर पुलिस को पहुचने मे दस दिन लग ग्ए।जबकि ओपी से घटनास्थल की दूरी100मीटर है।एफ आई आर हूआ किन्तु महनार के एसडीपीओ ने स्वय जांचोपरांत भी घटना के 16दिन बाद भी अभियुक्त को गिरफ्तार करवा पाने मे विफल है।आज देर शाम मृतका की शव पहुंचते ही गांव वाले उग्र हो ग्ए।पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हूए जम कर हंगामा किया गांव मे तनाव कायम है।अभियुक्त की गिरफ्तारी होने तक शव को दफन होने से ग्रामीणो रोक रखा है।चांदपूरा देसरी,महनार समेत क्ई थानो की पुलिस के साथ एसडीपीओ सुरेंद्र पंजियार मौके पर पहुंचे है। और हालात नियंत्रण मे कर रखे है।