Vaishali News: बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट मे आने से राजमिस्त्री की मौत हो गई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज के सलेमपुर गांव मे मकान बनाने के दौरान बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट मे आने से राजमिस्त्री की मौत हो गई।घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस को दी।जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दी।घटना लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है।जहां के वीरेंद्र राय का घर बन रहा था।इसी मकान को बनाने के लिए राजमिस्त्री के रूप मे युसुफपुर निवासी स्व,जागेश्वर राम का लड़का मृतक रविन्द्र राम ग्ए थे।रविवार की सुबह घर निर्माण को लेकर छड़ बाधने ग्ए,जिस दरमियान हाई.टेंशन बिजली का तार संपर्क मे आ गया।जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।घटना से परिवार वालो पर.दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।घटनास्थल. पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर शव को लम्बे समय तक रोके
रखा सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष काम्या मिश्रा पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल मे जूट गई।उन्होंने लोगो को भरोसा दिलाया कि हर संभव सरकारी मदद दिया जाएगा।जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।वही निर्मानाधीन मकान के मालिक वीरेन्द्र राय का लड़का संजय कुमार ने भी सवा लाख रूपये का तत्क्षण चेक देकर पीड़ित परिवार को मदद पहुचाया।