Breaking Newsबिहार
Vaishali News: महुँआ मे जाम होने से बाजार ठहर गया, गांधी स्मारक चौक से लेकर पूरा बाजार जाम से अस्त वयस्त बना रहा।

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ मे भीड़ के कारण जाम होने से बाजार ठहर गया।यहां गांधी स्मारक चौक से लेकर पूरा बाजार जाम से अस्त वयस्त बना रहा।जाम ऐसी हू्ई कि उससे निकलना मुश्किल हूआ।बाजार के लोगो ने बताया कि यहाँ अब रोज दिन जाम लगता है।जाम के कारण दुकानदारी भी मारी जाती है।सबसे ज्यादा जाम से परेशानी यहाँ के दुकानदारो की है।उनका कहना है कि जाम होने के बाद ग्राहक ठहरना नही चाहते है और उनकी दुकानदारी मारी जाती है।जाम रोज रोज होने से सभी लोग परेशान है।जाम गांधी स्मारक से लेकर मंगरू चौक पातेपुर रोड,गोला रोड, आदि मे बनी रही।लोगो ने बताया कि जाम पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम प्रशासन द्बारा उठाया जाना चाहिए।