Vaishali News: घाटो पर भीड़ बिल्कुल कम होना चाहिए: सुर्दशन कुमार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार थाना परिसर मे छट पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी डाँ सुर्दशन कुमार की अध्यक्षता मे हू्ई जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों सामाजिक, राजनीतिक दलो के कार्यकर्ता ओ ने भाग लिया।बिडियो डाँ सुर्दशन कुमार और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह ने संयुक्त रूप से लोगो से अपील करते हूए कहा कि कोरोना से बचते हूए पर्व त्योहार मनाया जाएं छठ का त्योहार आस्थाओं और अकीदत का त्योहार है सब लोग मिलजुलकर अम्न शांति व भाईचारे के माहौल मे जरूर मनाए मगर कोरोना प्रोटोकॉल और सरकार व प्रशासन के गाईड लाईन पर अमल करे।छट पूजा घाट पर कम से कम लोग ही जाए।ज्यादा भीड भाड़ वाली जगह पर इकट्ठा न हो मास्क,सैनिटाइजर, और ग्लोपस का इस्तमाल जरू करे बैठक मे ही रत्नेश कुमार भी मौजूद थे बैठक के बाद बिडियो, सीओ और थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी घाटो का भी निरीक्षण किया।