संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज तीनपुलवा स्थित टीवीएस बाईक एजेंसी के पास एक चार वर्षीय बच्चा खो गया।बच्चों को रोते देख स्थानीय लोगो ने बच्चों के नाम पूछने का प्रयास किया फिर भी बच्चा कुछ नही बोल पाया।तब जाकर स्थानीय लोगो ने लालगंज पुलिस को सूचना दी।हालांकि सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस एएसआई सुनील कुमार,पंकज कुमार पहुंचकर बच्चा को लालगंज थाना ले कर चले ग्ए।लालगंज पुलिस आसपास पता लगाने की कोशिश कर ही रहे थे तभी बच्चे को खोजते उसके परिजन थाने पर पहुंच ग्ए।बच्चे की पहचान लालगंज गुदरी बाजार स्थित मो सहजाद के पुत्र आहिल के रूप मे हू्ई।मौके पर पहुंची बच्चे की मौसी सबनम खातून पहचान के बाद उसे अपने साथ ले ग्ए।जिसकी पुष्टि एएसआई सुनील कुमार ने.की है।