Vaishali News : प्रखंड क्षेत्र मे धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। राजापाकर प्रखंड संसाधन केन्द्र राजापाकर के परिसर मे बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई द्बारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सर सर्व पल्ली राधाकृष्ण की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
सभी शिक्षकों ने उशके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित किया मौके पर उपस्थित वकील राय,राज नारायण महतो,राजेश कुमार, जगदीश ठाकुर अमरनाथ प्रसाद सिह,राजेश कुमार आदि शामिल है।वही भगवती कालेज आँफ एजुकेशन के सभागार मे शिक्षा दिवस के अवसर पर सर्व पल्ली राधाकृष्ण के तैल चित्र पर फुल माला अर्पित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य बालकृष्ण पांडे ने किया।संचालन अकैडमी इंचार्ज विनोल कुमार सिह ने किया।मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उन्हें महान शिक्षाविद बताया मौके पर उपस्थित रंजीत कुमार, राहुल कुमार ,बीएन सिह,उदय कुमार, रंविशकर शुक्ला आदि गरीब नाथ शर्मा द्बारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।मौके पर उपस्थित अमरनाथ चौहान, राजीव ठाकुर, नितेश अग्रवाल, सन्नी सिह,कमलनाथ चौहान, भोला नाथ सिह आदि शामिल है।