संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर-किसान विरोधी कृषि संशोधन बिल2020वापस लो,कृषि संशोधन बिल के खिलाफ गिरफ्तार किए ग्ए निर्दोष किसानों को बिना शर्त रिहा करो सहित4सूत्री मांगो के समर्थन मे आज शनिवार को महुँआ के गांधी स्मारक चौक पर आँल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के केन्द्रीय कमिटी के सदस्य डाँ ललित कुमार घोष के नेतृत्व मे एकदिवसीय धरना सभा को संबोधित करते हूए डाँघोष ने कहा कि जब तक हमारी उपरोक्त मांगे पूरी नही की जाती तब तक सड़क से लेकर सदन तक हमारा जन आंदोलन चलता रहेगा।धरना सभा को रंजन कुमार,टुनटुन कुमार,अनिल कुमार,शोभित शर्मा, जीतू पासवानरामविलास राय,रामपुकार राय,विशेश्वर सिह,इंनद्र देव सिह,विनोद महतो आदि ने संबोधित किया धरन सभा की अध्यक्षता विश्वनाथ साहु ने की।