Vaishali News: महनार के सरमस्तपुर मे पीट पीट कर दामाद को किया हत्या।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव मे ससुर ने अपने सहयोगी यो के साथ मिलकर अपने ही दामाद को पीट पीट कर हत्या कर दिया और शव को बागिचा मे छुपा दिया मृतक पप्पू कुमार राय अपनी पत्नी प्रीति कुमारी को देवोत्थान के दिन विदा करा कर अपने घर चकमहदीन जंदाहा ले जाने आया था।लेकिन ससुराल वालो ने विदा करने से इंकार कर दिया।काफी कहासुनी के बाद भी विदागिरि नही हू्ई और गत देर रात्रि अपने सहयोगियों के साथ ससुर ने बड़ी बेरहमी से पीटपीटकर हत्या कर दिया और शव को ठिकाना लगाने के लिए पास के ही आम के बगीचे मे छिपाने की कोशिश के क्रम मे पुलिस ने गुप्त सूचना पर पहुंचकर आरोपी मृतक के ससुर रामदास राय को गिरफ्तार कर लिया।जबकि इनके अन्य सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहे।महनार थाना की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर.अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।और घटना की जांच मे जूटी है इस हत्या मामले मे मृतक पप्पू कुमार के पिता शिबू राय ने बताया कि इसके पुत्र पप्पू कुमार की शादी चार वर्ष पूर्व हू्ई थी।मगर बहु ज्यादा अपने मैके मे ही रहना चाहती थी।इन्होंने अपनी बहु प्रिती कुमारी पर पड़ोसी से अवैध संबंध रहने के कारण ससुराल मे धही रहकर मैके मे रहने का आरोप लगाया है।और कहा कि जब इसका पुत्र विदा करने24नवंबर को आया और जिद किया गया तो उसे पीट पीट कर बेदर्दी के साथ हत्या कर दिया।इनका यह भी आरोप है कि बेटी की अवैध संबंध छुपाने के लिए ही कलयुगी पिता ने अपनी पुत्री की सुहाग छीन ली है।इस मामले मे रामदास राय,अशोक राय,श्रवण राय,मिता देवी समेत अन्य के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस आरोपी ससुर को हाजीपुर जेल भेज दिया है।




