Breaking Newsबिहार

Vaishali News: नहर से70वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।सहदेई बुजुर्ग ओपी के अतर्गत बाजीतपुर चकस्तुरी पंचायत स्थित घाघरा नहर के बाजीतपुर चकवा डोमा घाट के निकट एक70वर्षीय वृद्ध वयक्ति का शव सोमवार की सुबह नहर मे फेका हूआ मिलने से सनसनी फैल गई।सोमवार की सुबह बाजितपुर चकस्तूरी पंचायत स्थित घाघरा नाहर के बाजितपुर चकवा डोमा घाट के निकट वहर किनारे पानी मे जलकुंभी के बीच70वर्षीय वृद्ध का शव गिरा हूआ मिला।बताया गया कि सोमवार की सुबह जब कुछ लोग घास काटने आदि को लेकर जब नाहर किनारे आए हूए थे,तब उन्हें नहर किनारे शव होने की जानकारी मिली,जिसके बाद इसकी सूचना सहदेई बुजुर्ग ऐपी एवं देसरी थाना की पुलिस को दी गई।शव से उठते दुर्गंध के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव चार पांच दिनो से यहां पड़ा हूआ था।मौके पर सहदेई ओपी की पुलिस पहुंच शव को बाहर निकलवाया और तलाशी के दौरान मृतक के पैकेट से मिली आधार कार्ड पर मृतक की पहचान देसरी थाना के नयागांव पूर्वी28टोला निवासी आन्नदी राय कज 70वर्षीय पुत्र शिव शंकर राय के रूप मे की ग्ई है।लही मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुद्धवार के दिन सहदेई प्रखंड गेहूँ का बीज लाने आया था।और घर नही पहुंचा था।वही मृतक के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता को हत्या कर फेका गया है।हालांकि ओपीध्यक्ष धनन्जय चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि मामला क्या है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू हाजीपुर भेज दिया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स