संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली: राघोपुर प्रखंड के बाजिदपुर मे हूआ दर्दनाक हादसा, सोये हूए अवस्था मे ही घर मे लगी आग से दो मासूम संगी बहनों की जलकर हू्ई मौत, जबकि दो आशिक रूप से झुलसी।प्राप्त जानकारी के अनूसार हाजीपुर के राघोपुर प्रखंड के वाजितपुर मे शनिवार रात्रि घर मे आग लगने से दो संगी बहनो जलकर मौत हो गई।दोनोँ की पहचान दल्लन महतो की पोती छ:वर्षीय निभा कुमारी एवं15वर्षीय काजल कुमारी के रूप मे हू्ई है।स्थानीय लोगो द्बारा दी गई जानकारी के अनूसार बिजली कटने के कारण दो बचिचया झोपड़ी मे मोमबत्ती जलाकर सोई थी।प्राप्त जानकारी के अनूसार शनिवार रात्रि बिजली कटी हू्ई थी।जिसक कारण सुनील महतो की बेटी काजल कुमारी रात्रि करीब आठ बजे खाना खा कर अपनी छोटी बहन निभा के साथ घर मे मोमबत्ती जलाकर सोने गई थी।इसी दौरान रात्रि मे अचानक घर मे आग लग गई और देखते देखते आग मे भयानक रूप ले लिया।जब तक लोग आग पर काबू पाते एवं घर मे सोई बचिचया को बचाने के लिए जाते तब तक दोनो जलने से मौत हो गई।वही अगलगी मे मृतक की दो बहने दुखनि कुमारी एवं अंशु कुमारी आशिक रूप से झुलस गई।जिसका स्थानीय डाँक्टर से इलाज कराया गया।
अगलगी मे पांच घर जल भी जलाअगलगी मे सुनील महतो के घर समेत पांच लोगो बलिद्र महतो,हरेंद्र महतो,विजेंदर महतो एवं दुल्ल न महतो का घर भी जलकर राख हो गया।अगलगी मे दो बकरियों की भी जलकर मौत हो गई।