Vaishali News: पशुपतिनाथ मंदिर के तीसरे स्थापना दिवश पर बुद्धवार को रूद्राभिषेक सह भव्य पूजा पाठ का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर10दिसंबर।थाना परिसर मे स्थापित पशुपतिनाथ मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस पर बुधवार को रूद्राभिषेक सह भव्य पूजा पाठ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराने के अलावा भोज का भी आयोजन किया गया।पूरा परिसर भगवान भोलेनाथ बाबा पशुपतिनाथ के जयकारे से गुंज उठा।आयोजन को लेकर आसपास का वातावरण भक्तिमय हो चला।मालूम हो कि बाबा पशुपतिनाथ मंदिर की स्थापना पुलिसकर्मियों व ग्रामीणो के सहयोग से की गई थी।एएसआई मनोज कुमार व पप्पू कुमार अनुष्ठान मे शामिल हूए।रूद्राभिषेक व पूजा अर्चना का अनुष्ठान पंडित दिग्विजय तिवारी ने संपन्न कराया।वहीं इस अवसर पर थानाध्यक्ष नौसाद आलम सहित एस आई मिथलेश कुमार सिह,रजाउर रहमान, लोकेश यादव,सुदामा राम,सभी पुलिस कर्मी एवं बड़ी संख्या मे श्रद्धालु व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।एवं रात्रि मे भव्य भजन कीर्तन दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।