Breaking Newsबिहार

Vaishali News: सोनपुर विधानसभा से राजद ने जीत हासिल किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर-सोनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल प्रत्यासियो का भाग्य का फैसला मंगलवार के मतदाताओं ने कर दिया।इस विधानसभा मे2लाख 86 हजार995मतदाता थे।जिसमे राजद के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक डाँक्टर रामानूज प्रसाद को पुन जनता ने सत्ता सौप दी है।इस विधानसभा चुनाव मे राजद और भाजपा के विनय कुमार सिह के बीच कांटे की टक्कर रहा।राजद के निवर्तमान विधायक डाँ रामानूज प्रसाद ने विनय कुमार सिह को 35सौ वोट से शिकस्त दी।वही मतदाताओं को डाँ रामानूज प्रसाद ने जातिवाद, पार्टीवाद और किये ग्ए विकास मुद्दा के मतदाताओं को लुभाते हूए लाभ उठाने मे पीछे नही रहे।राजद प्रत्याशी डाँ रामानूज प्रसाद ने विनय कुमार सिह को दूसरी वार शिखस्त दी।2015मे राजद के डाँ रामानूज प्रसाद ने 36 हजार396वोट से हरा दिया था।इस सीट पर तीसरी बार राजद ने हासिल किया।बता दे कि1951के पहल चुनाव से लेकर अभी तक चुनाव मे अब तक कुल16चुनाव हूए।इसमे चार बार कांग्रेस तीन बार राजद दो बार भाजपा एक बार लोकदल अपना जीत हासिल किया है।लेकिन इस बार सोनपुर विधानसभा की जनता तेजस्वी यादव की चुनावी भाषण का बड़ी गंभीरता से लेकर राजद से रामानूज प्रसाद की जीत दिलाने मे कोई कसर नही छोड़ा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स