Vaishali News: पूजा-अर्चना कर राजद विधायक निकले बनिया पुर विधानसभा से नामांकन को

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
मशरक(सारण)महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिह के छोटे भाई वर्तमान राजद विधायक केदारनाथ सिह पूजा अर्चना कर लोगो का आर्शीवाद लेकर नामांकन के लिए छपरा के लिए निकले।मोके पर हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।मौके पर राजद विधायक ने कहा कि बनियापुर मेरे लिए एक विधानसभा क्षेत्र का नाम नही,अपितु यह मेरे परिवार के समान है।बनियापुर के लोगो की सेवा के लिए वे हमेशा खड़े रहे है।वे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिह ने जो विकास किया है।उसको दिखाने की जरूरत नही है।वे सबके आंखो के सामने है।
विधानसभा क्षेत्र के लोगो के सुख दुख मे साथ रहना मेरे परिवार का नैतिक दायित्व है।वही.विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने जो प्यार और स्नेह तीन बार दिया है।और मुझ पर विश्वास किया है।उससे मै अभिभूत हूँ।लोगो का स्नेह मुझे बेहतर कार्य करने का हौसला देता है।मैने तीन बार के कार्यकाल मे लोगो को कभी निराश नही होने दिया।श्री सिह ने नामांकन मे उमड़े जनसैलाब ने स्पष्ट कर दिया है कि चौथी बार भी जीत रिकार्ड्स मतो से सुनिश्चित है।नामांकन करने हेतू जब चले तो कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बनता था।