Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: पूजा-अर्चना कर राजद विधायक निकले बनिया पुर विधानसभा से नामांकन को

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।

मशरक(सारण)महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिह के छोटे भाई वर्तमान राजद विधायक केदारनाथ सिह पूजा अर्चना कर लोगो का आर्शीवाद लेकर नामांकन के लिए छपरा के लिए निकले।मोके पर हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।मौके पर राजद विधायक ने कहा कि बनियापुर मेरे लिए एक विधानसभा क्षेत्र का नाम नही,अपितु यह मेरे परिवार के समान है।बनियापुर के लोगो की सेवा के लिए वे हमेशा खड़े रहे है।वे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिह ने जो विकास किया है।उसको दिखाने की जरूरत नही है।वे सबके आंखो के सामने है।

Vaishali News: RJD MLA turns out for nomination from Baniya Pur assembly by offering prayers

विधानसभा क्षेत्र के लोगो के सुख दुख मे साथ रहना मेरे परिवार का नैतिक दायित्व है।वही.विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने जो प्यार और स्नेह तीन बार दिया है।और मुझ पर विश्वास किया है।उससे मै अभिभूत हूँ।लोगो का स्नेह मुझे बेहतर कार्य करने का हौसला देता है।मैने तीन बार के कार्यकाल मे लोगो को कभी निराश नही होने दिया।श्री सिह ने नामांकन मे उमड़े जनसैलाब ने स्पष्ट कर दिया है कि चौथी बार भी जीत रिकार्ड्स मतो से सुनिश्चित है।नामांकन करने हेतू जब चले तो कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बनता था।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स