Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News : सब छोड़ो कामकाज सबसे पहले करो मतदान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राघोपुर-राघोपुर के मध्य विद्दालय चांदपुरा मे मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली, रैली विद्दालय परिसर से निकलकर चांदपुरा पेठिया बाईपास रोड होते हूए बिदेंश्वर दास सरपंच के घर तक निकाली गई, मास्क पहनिए बूथ पर चलिए, सब छोड़ो कामकाज सबसे पहले करो मतदान आदि नारो के साथ बच्चों एव शिक्षक़ शिक्षिकाओं ने जागरूकता रैली निकाली, मौके पर उपस्थित स्कूल समन्वयक शत्रुघ्न कुमार ने लोगो से लोकतंत्र के महापर्व मे शामिल होकर अपने अधिकारों का प्रयोग करने की अपील किया।

Vaishali News: Quit all business first vote

उन्होंने कहा कि युवा वर्ग लोकतंत्र का मुख्य आधार है।युवा और मतदाता के रूप मे छात्र-छात्राओं अपने परिवार और आस पड़ोस के लोगो को मताधिकार प्रयोग करने के लिए जागरूक करे।कहा कि यदि हम विकसित और मजबूत राज्य एवं देश का निर्माण देखना चाहते है तो निश्चित रूप से इसके लिए मतदान जरूरी है।जागरूकता रैली मे संकुल समन्वयक शत्रूधन कुमार,शिक्षिका सारिका कुमारी,रूप कुमारी,कृष्ण मुरारी राय,जितेन्द्र कुमारसरिता गुप्ता, अंजना कुमारी,शैल कुमारी शामिल थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स