Breaking Newsबिहार

Vaishali News : पातेपुर प्रखंड के सैदपुर डुमरा गांव स्थित राजकीय विद्यालय का जनसंपर्क अभियान

संवाददाता राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।पातेपुर प्रखंड के सैदपुर डुमरा गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्दालय मे प्रवेसोत्सव विशेष अभियान को लेकर महादलित टोले मे गृह संपर्क अभियान चलाया गया।

Vaishali News: Public Relations Campaign of Government School located in Saidpur Dumra village of Patepur Block

अभियान मे विद्दालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत सभी सहायक शिक्षक एवं दर्जनों अभिभावक भाग लिए।इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनूसार गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर डुमरा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्दालय मे बच्चों के नामांकन सुनिश्चित कराने के उदेश्य से विद्दालय प्रबंधन द्बारा महादलित टोला मे जागरूकता एवं प्रवेसोत्सव विशेष अभियान के तहत जागरूकता रैली के साथ साथ गृह संपर्क अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत गांव के महादलित टोले मे विद्दालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक टी एन साह अपने सहायक शिक्षकों के साथ घर घर जाकर बच्चों का नामांकन विद्दालय मे कराने की अपील की।इस दौरान बच्चों को नहला कर तैयार कराया गया तथ विद्दालय मे प्रवेश कराया गया।जागरूकता अभियान मे विद्दालय के शिक्षक अभिभावक एवं छात्र छात्राएं भाड़ी संख्या मे उपस्थित थे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स