Breaking Newsबिहार

Vaishali News: राजापाकर मे सब्जियों के दाम हूए कम लेकिन आलू प्याज अभी भी छू रहे आसमान।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर-सब्जी मंडी मे सब्जियों के दाम कम होने से आम आदमी को अब राहत मिलने लगी है।आलू और प्याज के भाव अभी मंहगा ही है।लेकिन अन्य जरूरी सब्जियां अभी सस्ता है।टमाटर के दाम भी सामान्य बने हूए है।साथ ही सर्दियों के न्ए फल को भु आवक होने लगी है,राजापाकर सब्जी मंडी मे सब्जी विक्रेता नागेश्वर साह ने बताया कि सब्जियों के दाम पिछले दिनो से काफी कम हो ग्ए है।उन्होंने बताया कि मंडी मे इन दिनो सर्दी आने वाली हरा सब्जी की आवक तेजी हो गई है।जिससे इसके दाम भी घटकर आधी हो गया है।आलू और प्याज के दाम कम नही हू्ई है सब्जी मंडी मे इन दिनो आलु 40 से50प्रति किलो बिक रहा है।जबकि प्याज70से80प्रति किलो बिक रही है।आलु और प्याज अभी मंहगे होने के कारण ग्रिमियो का बजट थोड़ा घबराया हूआ हो।इन दिनो फुलगोभी पांच से10रूपये प्रतिकिलो देसी टमाटर 35प्रतिकिलो, मुली और पालक20 रूपये प्रतिकिलो और सब्जियों के दाम भी गिरी हू्ई है।जिसमे लोग थोड़ी बहुत राहत महसूश कर रहा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स