संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ मे इन दिनो आलू की लगातार बढ रही किमत से आमजन परेशान है,जी हाँ महुँआ बाजार एवं आसपास के बाजारों मे इन दिनो लोगो को आलू50रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदना पड़ रहा है।आलू की बढती किमत से एक ओर जहां गरीब परेशान है वही मध्यम वर्गीय परिवार पर भी इसका असर स्पष्ट देखने को मिल रहा है।प्याज की सेचुरी तो लोगों ने पूर्व मे देखी है।लेकिन आलू के पहली बार हाफ सेचुरी तक पहुंचने आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोगो का कहना है कोरोना महामारी के कारण क्ई महिनो तक लाँकडाउन से जहाँ लोग अब भी प्रभावित है वहीं आलू कि किमतो मे बेतहाशा वृद्धि से आमजन पर बुरा असर पड़ रहा है।आलू की बढती किमतो ने घर का बजट ही बिगाड़ दिया है।जिसका खामियाजा लोगो को उठाना पड़ रहा है।किमत बढने का कारण चाहे जो कुछ भी हो लेकिन फिलहाल महुँआ एवं आसपास के खुदरा बाजार मे आलू50रूपये प्रतिकिलो की दर से मिलने से आमजन परेशान है।लोगो ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से अविलंब किमत वृद्धि की समीक्षा किए जाने की मांग की है।