Vaishali News : थानाध्यक्ष ने ग्राम रक्षा दल और दुकानदारों के साथ की बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : सोनपुर प्रखंड के नयागांव बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रागण मे एक बैठक रविवार को ग्राम रक्षा दल व स्थानीय दुकानदारों के साथ नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अध्यक्षता मे बैठक की गई।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आये दिन थाना क्षेत्र मे बढते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किया गया।
इस बैठक मे दुकानदारों का कम उपस्थिति होने के कारण अगले महीने के 3जनवरी को सभी लोगो की उपस्थिति अनिवार्य रहते हूए क्षेत्र मे अमन चैन के साथ शांति वयवस्था बनाये रखने के साथ अपराधियों को अंकुश लगाने व प्रशासन को मदद करने की बात को लेकर बैठक होगी।इस बैठक मे उपस्थित रहे रसुलपुर पंचायत के सरपंच जगरनाथ भगत,नयागांव पंचायत मे सरपंच पति बद्धदेव यादव,मुखियां पति अख्तर अली मुन्ना, रसुलपुर पंचायत समिति के पुत्र प्रेमचंद्र, श्रीवास्तव, किशोरी चौधरी, मुन्ना कुमार,जोगिंदर चौधरी, शिवनाथ राय,विशाल कुमार,गोपालपुर पंचायत के ग्राम रक्षा दल के रविन्द्र कुमार,उदय साह,कुमार चौरसिया।