Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: जुड़ावनपुर थाना की कुर्था घाट पर पुलिस ने चार भट्टी को किया ध्वस्त

संवाददाता राजेंद्र कुमार

हाजीपुर वैशाली: राघोपुर-विधानसभा चुनाव से पूर्व अवैध शराब भट्टी संचालक के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई।जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के कुर्था घाट गंगा किनारे चल रहे अवैध शराब की भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।

Vaishali News: Police demolished four furnaces at Kurtha Ghat of Judwanpur police station

पुलिस ने मौके से4000हजार लीटर कच्चा जांवा एवं शराब तैयार करने वाले सामान को नष्ट कर दिया।थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम छापेमारी कर कुर्था घाट मे अवैध रूप से चल रहे है।चार देशी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया।पुलिस ने मौके से4000लीटृ कच्चा जांवा एव शराब बनाने वाले सामान को नष्ट कर दिया।

हालांकि पुलिस की हनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो ग्ए।थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब भट्टी संचालको के खिलाफ यह अभियान बदस्तूर जारी रहेगा।मालूम हो कि राघोपुर अंचल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे नदी किनारे जंगल झाड़ियों मे अवैध रूप से लगभग400से500देशी शराब की भट्टी चल रही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स