Vaishali News: कई महीनों से ट्रासफार्मर जलने से लोगो को नही मिल रही बिजली।

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर जाफरपटी पंचायत के वार्ड नंबर6सहित अन्य वार्डो मे जले ट्रासफार्मर को बदलने के लिए पूर्व सांसद स्वग्रीय रामविलास पासवान द्बारा2018 मे जिलाधिकारी वैशो को लिखित अपने पैड पर सूचना दी गई।लेकिन सुशासन की सरकार मे आज तक सांसद के आदेश का पालन नही किया गया।दूसरी चिठ्ठी24 अगस्त20को साःसद पशुपति कुमार पारस द्बारा डीएम वैशाली को जले ट्रासफार्मर को लगाने के लिए दी गई।लेकिन आज तक उस पर कारवाई नही की गई।जबकि पंचायत के मुखियां मुकेश कुमार द्बारा पूर्व सांसद स्वग्रीय रामविलास पासवान एवं वर्तमान सांसद पशुपति कुमार पारस को ट्रासफार्मर बदलने के लिए पत्र दिया गया था।जिसके आलोक मे दोनो सांसदों द्बारा डीएम को कारवाई के लिए लिखी गई।लेकिन आज तक कोई कारवाई नही की गई।जहाँ सांसद के अनुशंसा को भी बिजली विभाग ताक पर रखकर कार्य नही कर रही है तो भला आम जनता की क्या औकात है।