Vaishali News: पातेपुर विधायक ने कार्यकर्ताओ का सम्मान समारोह आयोजित कर आभार जताया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।पातेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा प्रखंड कार्यालय पातेपुर भाजपा विधायक लखेनद्र पासवान ने ,रौशन कुमार उर्फ लखेनद्र पासवान ने आभार,हार्दिक अभिनंदन सम्मान समारोह भाजपा विधानसभा प्रभारी अजब लाल साह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।जिसमे पातेपुर विधानसभा के पदाधिकारी एनडीए के सभी सैकड़ो कार्यकर्ताओं का विधायक लखेनद्र कुमार पासवान ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हूए कहा कि पातेपुर के एनडीए कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत कर मुझे भारी मतो से जीतने का काम किया, मै भी उनके सहयोग को भूला नही सकता बल्कि पातेपुर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहुंगा।उन्होंने कार्यकर्ताओ को मनोबल बढाते हूए कहा कि हम नेता नही बल्कि पातेपुर का बेटा हूँ।सभी कार्यकर्ता अपने को विधायक समझ मुझे सहयोग करे,किसी को कोई समस्या हो तो फोन पर कहे या घर पर आकर मिले,ऐसे मै हर महीना के हर सप्ताह पातेपुर मे बैठक के माध्यम से समस्या सुनेगे और महीना मे एक दिन प्रखंड मे जनता दरबार लगाएंगे।इस अवसर पर जेडीयू अध्यक्ष सह मुखिया दिलीप सिह,उतरी मंडल अध्यक्ष उमेश कुमार,प्रखंड महामंत्री दिनेश साह,पूर्वी मंडल अध्यक्ष असर्फी सहनी,समेत चारो मंडल अध्यक्ष, जेडीयू युवाध्यक्ष श्रवन पटेल, विधानसभा प्रभारी अजब लाल साह,मुखियां विनोद साह,पूर्व असर्फी मंडल,पूर्व अध्यक्ष मो इस्लाम, इद्रजीत सिह पूर्व मुखियां अजय सिह,वीआईपी प्रभारी राकेश सहनी,कुंदन कुमार आदि लोगो ने संबोधित किया।




