Vaishali News: पापा ने कहा था हाजीपुर की धरती मेरी मां की तरह है: चिराग

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ-अब पापा के फोन नहीं आते,वह हमसे काफी दूर रूठ कर चले ग्ए है।उन्होंने कहा था कि हाजीपुर के धरती मेरी मां की तरह है।उसकी इज्ज़त और सम्मान को हमेशा बचख कर रखना।आप सभी पापा के नाम पर और उनके किए काम पर लोजपा उम्मीदवार संजय सिह को वोट दे और लोजपा भाजपा की सरकार बनवाएं।यह भावनात्मक अपील महुँआ के सिघाड़ा /स्थित हाईस्कूल मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित करते हूए लोजपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही।वह मंगलवार की शाम करीब 4 :45सजे हेलीकॉप्टर से पहुंचे और करीब20मिनट के संबोधन मे उन्होंने यहां के युवाओं महिलाओं और अन्य सभी लोगो से लोजपा उम्मीदवार संजय सिह को जिताने की अपील की।उन्होंने कहा कि महुँआ का बेटा हूँ और यहां आप सबो के बीच रहूंगा।सभा को लोजपा युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सराफ,दलित सेना के जिला अध्यक्ष संजू चंद्रा, कविता सिह,मीरा रविदास मनीष पासवान, विनोद पासवान, श्रीकांत पासवान, प्रकाश चंदन आदि ने भी संबोधित किया सभा की अध्यक्ष ता व संचालन पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिह ने की।